भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है Nissan Magnite का Facelift वर्जन

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 05:04 PM (IST)

ऑटो डेस्क. निसान बहुत जल्द भारत में Magnite का Facelift लेकर आ सकती है। इसकी भारत में टेस्टिंग की जा रही है। उम्‍मीद की जा रही है कि इसे जनवरी 2025 में भारत में लाया जा सकता है। फेसलिफ्ट वर्जन की शुरूआती कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्‍यादा हो सकती है।


क्‍या होंगे बदलाव

PunjabKesari
कंपनी ने Nissan Magnite Facelift को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके एक्‍सटीरियर और इंटीरियर में हल्‍के बदलाव के साथ कुछ नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। इसकी हेडलाइट्स, फ्रंट ग्रिल, रियर बंपर, अलॉय व्‍हील्‍स आदि में बदलाव देखने को मिलेंगे। 


इंंजन

PunjabKesari
फेसलिफ्ट वर्जन में मौजूदा एक लीटर का तीन सिलेंडर वाला ही इंजन दिया जाएगा, जिससे 72 हॉर्स पावर और 96 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। वहीं टर्बो इंजन से इसे 100 हॉर्स पावर और 160 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ 5 स्‍पीड मैनुअल, सीवीटी और एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प भी दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News