'भारत की बोली बोल रहे ट्रंप, पाक चिंतित '

Wednesday, Jun 28, 2017 - 02:03 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार का कहना है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'भारत की भाषा' बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की वाइट हाउस में ट्रंप के साथ हुई मुलाकात के एक दिन बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी निसार ने कहा कि ट्रंप प्रशासन को 'भारत की भाषा' बोलते देखकर पाकिस्तान चिंतित है। 

मालूम हो कि जनवरी में ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद से ही अमरीका कई बार संकेत दे चुका है कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को दी जा रही मदद पर वह सख्त कदम उठा सकता है। जब ट्रंप ने कुछ मुस्लिम-बहुल देशों के नागरिकों के अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था, तब उस सूची में पाकिस्तान को भी शामिल किए जाने पर विचार करने संबंधी खबरें आई थीं। 

इसके बाद ही पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सरगना हाफिज सईद पर कार्रवाई करते हुए उसे नजरबंद कर दिया गया था। हालांकि उसके बाद भी पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर जिस तरह आतंकवादी संगठन भारत और अफगानिस्तान में आतंकी हमलों को अंजाम देते रहे, उस पर दोनों ही देशों ने लगातार अपना विरोध जताया। मोदी और ट्रंप की यह पहली मुलाकात पाकिस्तान के लिहाज से खतरे की घंटी मानी जाएगी।

बैठक से पहले अमरीका के स्टेट डिपार्टमैंट ने जहां हिजबुल मुजाहिदीन के आंतकी सरगना सैयद सलाउद्दीन को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर उसपर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, वहीं इस बैठक के बाद दोनों नेताओं द्वारा जारी किए गए साझा बयान में पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा गया कि वह सीमा-पार आतंकवाद प्रायोजित करना बंद करे।  

Advertising

Related News

''भारत आने का यह सही समय'', वैश्विक सेमीकंडक्टर नेताओं से बोले पीएम मोदी

जयराम रमेश बोले- ‘भारत जोड़ो यात्रा'' कांग्रेस के लिए थी बड़ी ‘बूस्टर खुराक''

''हर भारतीय की आवाज ने मुझे बहुत कुछ सिखाया'', भारत जोड़ो यात्रा की दूसरी वर्षगांठ पर बोले राहुल गांधी

विदेशी धरती पर राहुल गांधी गिनवा रहे देश और PM मोदी की खामियां, बोले- "BJP को भारत की समझ नहीं "

शिवराज सिंह चौहान बोले- ''हार की हताशा में विदेशों में भारत की छवि खराब कर रहे राहुल गांधी''

"राहुल गांधी पर चलना चाहिए देशद्रोह का मुकदमा", गिरिराज सिंह बोले- भारत को गाली दे रहे  और चीन की तारीफ कर रहे

''विदेशी धरती पर भारत को बदनाम कर रहे हैं राहुल गांधी'', पीयूष गोयल बोले- उन्हें माफी मांगनी चाहिए

SEMICON-2024: पीएम मोदी बोले- हमारा सपना है, दुनिया के हर डिवाइस में लगे भारत में बनी चिप

चीन की जमकर की तारीफ और भारत की गिनाई खामियां...जानिए अमेरिका में क्या-क्या बोले राहुल गांधी

अमेरिका में राहुल गांधी ने की भारत की बुराई और चीन को सराहा दे, बोले-हमारे देश में...