निर्मला ने ईवीएम हैकिंग मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 09:35 PM (IST)

चेन्नई: ईवीएम के संबंध में एक कथित विशेषज्ञ के दावे के बाद पैदा हुए विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने विदेश में ऐसे तत्वों के साथ ‘‘हाथ मिलाने’’ के लिए बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा जिसने दावा किया है कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक किया जा सकता है।’’ उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि वह मध्य प्रदेश में सत्ता से हट जाए जहां हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं। 
PunjabKesari
ईवीएम को हैक करने के दावे की जांच कराए जाने की तमिलनाडु कांग्रेस की मांग के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘अगर वे जीतते हैं तो ईवीएम सही तरीके से काम कर रही है, अगर वे हार जाते हैं तो ईवीएम ठीक तरीके से काम नहीं करती, वह भी विदेश में।’’ 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘ यह लोकतंत्र को कमजोर करने का कांग्रेस का प्रयास है।’’रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में ईवीएम के जरिए ही जीत हासिल की।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी नीत कांग्रेस अपनी सुविधा के अनुसार अपना रूख बदलती रहती है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News