सोना-चांदी सस्ता, Budget 2024 में इस बार क्या सस्ता हुआ है और क्या मंहगा?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 23 जुलाई को मोदी 3.0 के पहले केंद्रीय बजट का अनावरण किया। इसके प्रमुख फोकस क्षेत्र केंद्र-राज्य नीति समन्वय, आयकर स्लैब, मजबूत पूंजीगत व्यय और बेहतर व्यापक आर्थिक स्थिरता हैं। आज के बजट के बाद वित्त मंत्री की नीतिगत घोषणाओं से कई वस्तुओं की कीमतों में कटौती हुई है।

जानें क्या हुआ सस्ता? 
 
-सोना-चांदी सस्ता
-प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी
-कैंसर की दवाएं
-मोबाइल-चार्जर
-मछली का भोजन
-चमड़े से बनी वस्तुएं
-रसायन पेट्रोकेमिकल
-पीवीसी फ्लेक्स बैन
-एक्स-रे मशीन सस्ती होंगी
-सोलर पैनल सस्ते
-सोलर सेल सस्ते
-इलेक्ट्रिक गाड़ी सस्ती
 -इंपोर्टेड जूलरी सस्ती होगी
 
 क्या महंगा हुआ?
-प्लास्टिक का सामान
-दूरसंचार उपकरण
-हवाई सफर महंगा
-सिगरेट भी महंगी हुई
-प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
-पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
-पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News