Nirmala Sitharaman का विपक्ष पर तीखा हमला हमला, कहा- UPA के बजट में भी नहीं लिए जाते थे राज्यों के नाम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 05:35 PM (IST)

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट को लेकर हुई चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा संसद के अंदर और बाहर उठाए गए मुद्दों पर आंकड़ों के साथ जबरदस्त हमला बोला। निर्मला ने कहा कि विपक्ष देश में भ्रम फैला रहा है कि बजट (Budget) में सिर्फ दो राज्यों का नाम लिया गया और अन्य राज्यों को बजट में कुछ नहीं मिला लेकिन मैं विपक्ष को याद दिला दूँ कि यू पी ए के दस साल के कार्यकाल के दौरान पेश किए गए बजट के दौरान कई राज्यों का नाम बजट में नहीं लिया गया था।

निर्मला ने सदन में आंकड़े पेश करते हुए कहा कि 2004-2005 में बजट के दौरान वित्त मंत्री ने 17 राज्यों का नाम नहीं लिया गया था ,क्या उस समय उन 17 राज्यों को पैसा नहीं गया था। 2005-2006 में 18 राज्यों का नाम नहीं था, 2006 -2007 में 13 राज्यों का नाम नहीं था। 2007-2008 में 16 राज्यों का नाम बजट में नहीं था जबकि 2008-2009 में 13 ,2009-10 में 26  ,2010-11  में 19 राज्यों का नाम, 2011-2012 में 15 राज्यों का नाम बजट भाषण में नहीं था। 2012-13  में 16 राज्यों का नाम बजट में नहीं था जबकि 2013-14 में 10 राज्यों का नाम बजट में नहीं था और 2014-2015 में अंतरिम बजट में 26 राज्यों का नाम बजट में नहीं था।

यह भी पढ़ें- Nirmala Sitharaman ने संसद में आंकड़ों के साथ दिए Rahul Gandhi के जवाब

निर्मला ने कहा, ''जो लोग आज यह आरोप लगा रहे हैं कि बजट में राज्यों का नाम नहीं है। उन्हें भी पता है कि बजट में सभी राज्यों का नाम नहीं होता ,इसी विपक्ष ने दशकों तक इस संसद में बजट पेश किया है लेकिन देश में एक चाय वाले ओ बी सी प्रधानमंत्री की लीडरशिप में पेश हो रहा बजट इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा।''
,
निर्मला ने कहा कि बजट में हिमाचल प्रदेश में ड्रग पार्क के लिए 1900 करोड़ रूपए का आबंटन हुआ है। अन्य राज्यों  झारखंड, पश्चिम बंगाल ,कर्नाटका ,तमिलनाडु , केरला, तेलंगाना ,महाराष्ट्र आदि सभी राज्यों को बजट में आबंटन हुआ है। यह राज्य बताएं कि यदि उनका नाम बजट में नहीं लिया गया तो क्या बजट का आबंटन उन तक पहुंचा है या नहीं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की इस तरह की भ्रम फ़ैलाने वाली राजनीति आहत करने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News