गुजरात में विपक्ष की भूमिका अदा करने में कांग्रेस विफलः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 04:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा करने में असफल रही है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए शासन के दौरान गुजरात की कुछ परियोजनाओं को कथित रूप से रोकने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब देना होंगे।

अगले महीने गुजरात में होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करने आईं सीतारमण ने कहा कि इन सवालों के उत्तर देने के बदले राहुल और सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्षी दल की ताकत कम होकर 43 रह गई है, क्योंकि पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा करने में विफल रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के 57 विधायक थे और आज यह संख्या कम होकर 43 पर पहुंच गई है। पार्टी को चार बार गुजरात की आवाम ने खारिज किया है। बता दें, गुजरात में विधानसभा के लिए 9 और 11 दिसंबर को मतदान होगा और 18 दिसंबर को मतों की गिनती होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News