MP में निर्भया जैसी दरिंदगी, हैवानों ने पहले किया गैंग'रेप और फिर प्राइवेट पार्ट में...
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 05:51 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के खंडवा में दिल्ली के भयावह निर्भया कांड की तरह ही एक महिला के साथ बलात्कार किया गया और उसे लोहे की रॉड से प्रताड़ित किया गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। यह वीभत्स बलात्कार-हत्याकांड शनिवार दोपहर करीब 1 बजे आदिवासी अंचल खालवा के रोशनी चौकी इलाके में हुआ। पुलिस ने बताया कि महिला आदिवासी थी और दो बच्चों की मां थी। महिला को उसकी बेटी ने पड़ोस के घर में बेहोशी की हालत में पाया।
पुलिस ने बताया कि बलात्कारी ने उसके गुप्तांगों में लोहे की रॉड डाली थी और उसका गर्भाशय निकाल लिया था। इसके बाद उसने उसे वहीं छोड़ दिया, जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के दो परिचितों को गिरफ्तार किया है, जिन पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने का संदेह है। आरोपियों की पहचान हरि पलवी के रूप में हुई है, जो उस घर में रहता था, जहां वह मिली थी। महिला के शव को जिला अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
स्थानीय पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "फोरेंसिक विशेषज्ञों की निगरानी में खंडवा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट से और जानकारी सामने आएगी।"
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक हिंदी पोस्ट में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "बर्बर अत्याचारों का यह स्तर आदिम युग के 'जंगल राज' को भी पार कर गया है।" "इस तरह की दुस्साहसपूर्ण हरकतें तभी हो सकती हैं जब राज्य में कानून का डर खत्म हो गया हो! लड़कियों पर इस स्तर के अत्याचार पर भी सरकार चुप है।"