निर्भया गैंगरेप: दोषी विनय ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की क्यूरेटिव पिटीशन

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 03:22 PM (IST)

नेशनल डेस्कः निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की तारीख मुकर्रर हो चुकी है। वहीं इसी बीच दोषी विनय कुमार शर्मा की ओर से गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की गई है। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को चारों दोषियों के लिए फांसी की तारीख 22 जनवरी की सुबह 7 बजे तय कर डेथ वारंट जारी कर दिया है।

PunjabKesari

हालांकि कोर्ट के फैसले के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ क्यूरेटिव पिटीशन दायर करेंगे। पटियाला हाउस कोर्ट इस फैसले को चुनौती देने के लिए चारों को 7 दिन का वक्त दिया है।

PunjabKesari

क्या है क्यूरेटिव पिटीशन
क्यूरेटिव पिटीशन (उपचार याचिका) पुनर्विचार याचिका से थोड़ा अलग होती है इसमें फैसले की जगह पूरे केस में उन मुद्दों या विषयों को चिन्हित किया जाता है जिसमें उन्हें लगता है कि इन पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News