मिड-डे-मील खाने से 8 बच्चों समेत नौ लोगों की हालत बिगड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 07:00 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तम नगर में एक आंगनवाड़ी केंद्र में मिड-डे-मील खाने के बाद उल्टी और अचेत होने की शिकायत के बाद कम से कम आठ बच्चों और एक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उनका उपचार कराया जा रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चावल और चने की सब्जी दी गयी थी। उत्तम नगर के दीपक विहार स्थित एक समूह ने खाने की आपूर्ति की थी।

उन्होंने बताया कि द्वारका के उत्तम नगर में हस्तसाल विहार की निवासी अनिता (47) पिछले 11 साल से आंगनवाड़ी केंद्र चला रही हैं। केंद्र में 46 बच्चे और 13 गर्भवती महिलाएं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News