तमिलनाडु में मालगाड़ी के नौ डिब्बे पटरी से उतरे

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क. चेन्नई जा रही एक मालगाड़ी के नौ डिब्बे रविवार देर रात चेंगलपट्टु में पटरी से उतर गए। दक्षिण रेलवे ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे से एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की आवाजाही पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है। 

PunjabKesari
एक प्रेस रिजील में कहा गया है, कल चेंगलपट्टु यार्ड के पास रात 10 बजकर 17 मिनट पर मालगाड़ियों के पटरी से उतरने की सूचना मिली। नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि दक्षिण की ओर जाने वाली सभी मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियां निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं। 'चेन्नई बीच' से चेंगलपट्टु तक ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रेलगाड़ियों को सिंगपेरुमल कोइल तक ही जाने दिया जा रहा है। कांचीपुरम और अराकोणम से ईएमयू रेलगाड़ियां निर्धारित रूप से चल रही हैं। उच्च अधिकारियों की एक टीम और अभियंता दल मौके पर मौजूद हैं तथा पटरी के मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।

PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News