निक्की हेली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 05:26 AM (IST)

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की स्थायी प्रतिनिधि निक्की हेली ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर भारत-अमरीका के बीच अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

हेली ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक एवं रक्षा क्षेत्र में बढ़ते संबंधों का उल्लेख किया। मोदी और हेली ने विश्वास जताया कि वैश्विक शांति और समृद्धि में मजबूत भारत-अमरीकी साझेदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी। 
PunjabKesari
हेली ने प्रधानमंत्री को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुभकामनाएं दीं। मोदी ने भी ट्रंप के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की और उनके साथ अपनी पिछली बैठकों का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने ट्रंप की दक्षिण एशियाई और भारत-प्रशांत रणनीति तथा कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियार मुक्त बनाने के उनकी पहल की सराहना की।  
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News