निकिता निकली नाजिया! शादी के बाद जब बोली ‘या अल्लाह’, सुनते ही दूल्हे के उड़े होश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक के साथ शादी के नाम पर न सिर्फ धोखाधड़ी की गई बल्कि उसकी धार्मिक भावनाओं से भी खिलवाड़ हुआ। आरोप है कि एक महिला को ब्राह्मण समाज की और अविवाहित बताकर युवक से शादी करवाई गई, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद उसकी असलियत सामने आई कि वह मुस्लिम समुदाय की विवाहित महिला है और एक बच्चे की मां भी है।

जानें क्या है पूरा मामला?
यह मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया खुर्द गांव का है। यहां के रहने वाले युवक के परिजन उसकी शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान युवक के भाई की मुलाकात मुकेश मराठा नामक व्यक्ति से हुई, जिसने 20 हजार रुपए में आष्टा की एक लड़की से शादी कराने का दावा किया।

हालांकि पहली शादी की तारीख तय होने के बाद लड़की के एक्सीडेंट का बहाना बनाकर शादी रद्द कर दी गई। फिर कुछ दिनों बाद कोमल पठान और नेहा नाम की युवतियों के जरिए एक नई लड़की से मिलवाया गया, जिसे ब्राह्मण और कुंवारी बताया गया। इस बार कोमल ने ढाई लाख रुपए लिए और ‘निकिता’ नामक लड़की से शादी करवाई गई।

शादी के कुछ दिनों बाद निकिता के मुंह से "या अल्लाह", "अल्लाह कसम" जैसे शब्द सुनकर परिजन हैरान रह गए। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना असली नाम नाजिया बताया। कुछ समय बाद कोमल उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई और तीन दिन बाद वह वापस आई। तभी एक कॉल आया, जिसमें एक युवक ने खुद को शाहनवाज उर्फ शानू बताते हुए कहा कि वह नाजिया का पति है और उनका पांच साल का बेटा भी है। इसके कुछ समय बाद नाजिया घर से सारा सामान लेकर फरार हो गई। जब युवक ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि नाजिया अब नायता मुंडला क्षेत्र में किराए पर रह रही है और उसका बच्चा भी वहीं है। युवक ने जब नाजिया की मां से बात की तो उसने धमकी देते हुए मामले को भूल जाने की बात कही।

इस पूरे मामले की शिकायत पहले गांधी नगर थाने में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पीड़ित युवक परशुराम सेना के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा है, जहां मामले की जांच की जा रही है। जांच अधिकारी आरआई दीपक पाटिल ने पुष्टि की कि शिकायत मिली है और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News