श्रीनगर एयरपोर्ट पर 10 अगस्त से रात में भी शुरू होंगी उड़ानें

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 12:19 PM (IST)

श्रीनगर : श्रीनगर एयरपोर्ट पर दस अगस्त से रात में उड़ान संचालन शुरू होने वाला है। भारतीय वायुसेना नौ अगस्त को उड़ान का परीक्षण करेगी। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट  के निदेशक आकाश दीप माथुर ने कहा कि जहां तक आधारभूत ढांचे और सुरक्षा का सवाल है तो हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वायुसेना नौ अगस्त से उड़ान परीक्षण करेगा और इसके बाद दूसरी उड़ानों का संचालन अगले दिन यानी दस अगस्त से शुरू हो जाएगा।


माथुर ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने एयरलाइंस से उड़ान कार्यक्रम सौंपने को कहा है ताकि हम प्रक्रिया शुरू कर सकें। अब तक एयर इंडिया, गो एअर और इंडिगो ने रुचि दिखाई है लेकिन उन्हें अब तक अपना प्रस्ताव नहीं सौंपा है। हाल में शेख उल आलम एयरपोर्ट के निदेशक के रूप में पद संभालने वाले माथुर ने कहा कि फिलहाल, श्रीनगर से अंतिम उड़ान शाम पांच बजकर 45 मिनट की है। रात में उड़ान संचालन शुरू होने के बाद यह समयसीमा बढक़र रात दस बजे तक हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News