NIA ने यासीन मलिक समेत 5 के खिलाफ टेरर फंडिंग मामले में सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 06:15 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्तपोषण के 2017 के एक मामले में जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक और अन्य के खिलाफ शुक्रवार को यहां की एक अदालत में पूरक आरोप पत्र दाखिल किया। आरोप पत्र में कश्मीरी अलगाववादियों आसिया अंद्राबी, शब्बीर शाह, मसरत आलम भट्ट के नाम भी आरोपियों के रूप में हैं।

विशेष लोक अभियोजक सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पूर्व विधायक रशीद इंजीनियर का नाम भी आरोप पत्र में है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश सयाल ने इस आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के लिए सुनवाई की अगली तिथि 23 अक्टूबर तय की। मामले की सुनवाई बंद कमरे में हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News