लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन मामले की जांच अब NIA करेगी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 09:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन और देश के झंडे का अपमान करने वालों के खिलाफ दर्ज मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारतीय दूतावास के समक्ष प्रदर्शन करने वाले खलिस्तानी व उनके समर्थकों के खिलाफ 24 मार्च को मुकदद्दमा दर्ज किया था।
खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPS), UAPA और PDPP एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया था।विदेश मंत्रालय ने लंदन में भारतीय दूतावास पर हुए प्रदर्शन के बाद कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को आदेश दिया था।
अब यह मामला NIA के पास चला गया है। सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन करने वाले वो लोग हैं, जो भारत के नागरिक हैं और विदेशों में रहकर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियों को प्रदर्शन की कुछ वीडियो मिली हैं।