भारत जोड़ो यात्रा के बीच NIA का बड़ा एक्शन, ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के ऑफिस को किया कुर्क
punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 01:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवाद के वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में श्रीनगर के राजबाग स्थित हुर्रियत कांफ्रेंस के कार्यालय को कुर्क कर दिया। एनआईए ने दिल्ली की एक अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी की एक टीम रविवार सुबह हुर्रियत के दफ्तर पहुंची और परिसर की बाहरी दीवार पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।
J&K | A team of the National Investigation Agency (NIA) has arrived at Rajbagh in Srinagar to attach the office of All Parties Hurriyat Conference (APHC) in a UAPA case pic.twitter.com/RvkMvZ5QSn
— ANI (@ANI) January 29, 2023
नोटिस में कहा गया है, “सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि राजबाग में जिस भवन में ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस का कार्यालय स्थित है और जिसका स्वामित्व नईम अहमद खान के पास है, जो वर्तमान में मुकदमे का सामना कर रहा है, उसे दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित विशेष एनआईए अदालत के 27 जनवरी 2023 के आदेश पर कुर्क किया गया है।”
हुर्रियत कांफ्रेंस 26 अलगाववादी संगठनों का एक समूह है। इसका गठन 1993 में किया गया था। सरकार द्वारा अलगाववादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अगस्त 2019 से हुर्रियत कांफ्रेंस का राजबाग स्थित कार्यालय बंद है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका, रूस ने ‘न्यू स्टार्ट’ संधि के तहत दी जाने वाली परमाणु हथियार जानकारी साझा करना किया बंद

राजनयिक मिशन एवं राजनयिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: अमेरिका

दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए CM नीतीश, देश में शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की मांगी दुआ

Ram Navami: कल मनाई जाएगी राम नवमी, सुख-सम्पत्ति प्रदान करने वाले ‘भगवान श्री राम’