जम्मू के अंबफला से डिप्टी जेल अधीक्षक को एनआईए ने लिया हिरासत में

punjabkesari.in Wednesday, Aug 29, 2018 - 05:35 PM (IST)

जम्मू: अंबफला जेल के डिप्अी जेल अधीक्षक फिरोज अहमद लोन को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हिरासत में लिया है। उनपर आपराधिक साजिशें रचने का आरोप है। एनआईए ने मंगलवार को यह गिरफ्तारी की है और अब कोर्ट मेें अफिसर की रिमांड हेतु अपील की है। फिरोज पर युवाओं को पाकिस्तान जाने के लिए भडक़ाने का आरोप है।


एनआईए कश्मीर से हवाला मामले में कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार कर चुकी है। जम्मू से भी पिछले वर्ष एक वकील को हिरासत में लिया गया था। बताया जा रहा है कि एजेंसी ने आतंकी इशाक पल्ला से पूछताछ के बाद जेल अधिकारी फिरोज को गिरफ्तार किया है। पल्ला के अनुसार लोन जब श्रीनगर जेल में तैनात थे तो उन्होंने एक साजिश के तहत युवकों को पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग लेने के लिए प्रेरित किया। शोपियां का पल्ला फिलहाल 9 दिन की एनआईए रिमांड पर है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News