एनआईए ने हथियार बरामदगी मामले में टीआरएफ के पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 02:10 PM (IST)

जम्मू : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) के पांच सदस्यों के खिलाफ मई में श्रीनगर के चनापोरा इलाके में हथियारों की बरामदगी से संबंधित एक मामले में आरोप पत्र दायर किया।

संघीय एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर के आमिर मुश्ताक गनी, अदनान अहसान वानी, बडगाम के ए हुसैन हाजम और गुलाम मोहिदीन डार और जम्मू के फैसल मुनीर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत जम्मू में एनआईए के विशेष न्यायाधीश के समक्ष आरोप पत्र दायर किया।

एनआईए ने बताया कि 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन और 300 गोलियों की बरामदगी के बाद शुरुआत में 23 मई को श्रीनगर के चनापोरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। एजेंसी ने 18 जून को फिर से मामला दर्ज किया था।

प्रवक्ता ने कहा, "च्च्जांच में पता चला है कि पांच आरोपी व्यक्ति टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के सदस्य हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है, जिसने टीआरएफ/एलईटी के आतंकवादियों को हथियार, गोला-बारूद और धन की आपूर्ति करने की साजिश रची थी।"

एनआईए ने कहा कि जांच से यह भी पता चला है कि आरोपी व्यक्ति इन हथियारों की खेप पाकिस्तान से प्राप्त करते थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News