हाई प्रोफाइल लव जेहाद मामले में जाकिर नाइक आरोपी, लंदन-बंगलादेश तक पहुंची NIA

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 12:34 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजैंसी (NIA) ने एक हाई-प्रोफाइल ‘लव जेहाद’ मामले में कट्टरवादी इस्लामिक उपदेशक और भगौड़े जाकिर नाइक और पाकिस्तान मूल के 2 कट्टर प्रचारकों को आरोपी बनाया है। हाई-प्रोफाइल मामले में चेन्नई के एक व्यापारी की बेटी और बंगलादेश के एक पूर्व सांसद शेखावत हुसैन बकुल का बेटा नफीस शामिल है जिसका संबंध पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बंगलादेश नैशनलिस्ट पार्टी से है।

 

NIA फिलहाल भारतीय कारोबारी की बेटी और बंगलादेश के राजनेता के बेटे की लंदन में हुई शादी के मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार भारतीय प्रवर्तन एजैंसियों ने वांछित जाकिर नाइक और अमरीका में पाकिस्तानी मूल के कट्टर प्रचारक  यासिर कादी और नौमान अली खान को इस मामले में आरोपी के रूप में नामित किया है।

 

लड़की के पिता ने मई में चेन्नई सैंट्रल क्राइम ब्रांच के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि उनकी बेटी जो लंदन में पढ़ रही थी, वह कट्टरपंथी के संपर्क में आ गई और उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News