NHRC ने 13 लोगों की हत्या पर मणिपुर सरकार को जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला?

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 06:57 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले में गोलीबारी कर 13 लोगों की कथित हत्या पर मणिपुर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया। आयोग ने इस मामले में दो सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है। 
PunjabKesari
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि रिपोर्ट में पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी की स्थिति और राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को शामिल किया जाना चाहिए कि राज्य में कहीं भी हिंसा की ऐसी घटनाएं न हों। आयोग ने मीडिया में आई उस खबर का स्वत: संज्ञान लिया जिसमें कहा गया था कि मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में सैबोल के पास लीथाओ गांव में हुई चार दिसंबर को हुई कथित गोलीबारी में कम से कम 13 लोग मारे गए। 
PunjabKesari
आयोग ने यह भी कहा कि इस वर्ष मई में मणिपुर राज्य में तनाव उत्पन्न होने के बाद से शांत रहे क्षेत्र में 13 लोगों की मौत वास्तव में चिंताजनक और परेशान करने वाली है। मणिपुर राज्य और इसके लोगों ने पहले ही बहुत कुछ झेला है।
PunjabKesari
बयान में कहा गया है कि आयोग द्दढ़ता से दोहराता कि यह राज्य का कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों के निजी और सार्वजनिक जीवन और संपत्तियों की रक्षा करे और समुदायों के बीच दोस्ती और भाईचारे की भावना को बढ़ावा दे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News