FASTag Annual Pass वाले हो जाएं सावधान! NHAI ने जारी की चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 05:25 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अगर आपके पास कार है और आप FASTag एनुअल पास लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जरा सी लापरवाही आपको सीधे 3000 रुपये के नुकसान में डाल सकती है। दरअसल, साइबर ठगों ने FASTag एनुअल पास को लेकर ठगी का नया तरीका अपनाया है और अब वे लोगों को फर्जी लिंक और वेबसाइट के जरिए अपने जाल में फंसा रहे हैं। इस खतरे को देखते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने साफ चेतावनी जारी की है।
सिर्फ Rajmargyatra ऐप से ही मिलता है एनुअल पास
NHAI के मुताबिक, इन दिनों कई फर्जी वेबसाइट और लिंक सोशल मीडिया व मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर घूम रहे हैं, जो एक साल की वैलिडिटी वाले FASTag एनुअल पास बेचने का दावा कर रहे हैं। जबकि सच्चाई यह है कि FASTag एनुअल पास केवल और केवल Rajmargyatra मोबाइल ऐप से ही खरीदा जा सकता है। इसके अलावा किसी भी वेबसाइट, ऐप या लिंक के जरिए मिलने वाला एनुअल पास पूरी तरह फर्जी है।
अगर कोई आपको किसी अनजान वेबसाइट या लिंक के जरिए FASTag एनुअल पास ऑफर करता है, तो तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए। ऐसे जाल में फंसने पर न सिर्फ आपके पैसे डूब सकते हैं, बल्कि आपकी गाड़ी और FASTag से जुड़ी निजी जानकारी का भी गलत इस्तेमाल हो सकता है।
NHAI ने सोशल मीडिया पर दी सख्त चेतावनी
NHAI ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग इस्तेमाल करने वाले लोग नकली वेबसाइटों और अनधिकृत लिंक से सावधान रहें, जो FASTag एनुअल पास बेचने का दावा कर रहे हैं। अथॉरिटी ने साफ किया है कि FASTag एनुअल पास सिर्फ आधिकारिक Rajmargyatra ऐप के जरिए ही उपलब्ध है।
NHAI ने यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपनी गाड़ी या FASTag से जुड़ी डिटेल्स किसी अज्ञात सोर्स के साथ साझा न करें और हमेशा सरकारी व आधिकारिक ऐप का ही इस्तेमाल करें। थोड़ी सी सावधानी आपको साइबर फ्रॉड और आर्थिक नुकसान से बचा सकती है।
