दुकान के बाहर दिनभर भीड़, जब पुलिस चुपचाप पहुंची तो नजारा देखकर आंखे फट रही गई, देह व्यापार का खेल...

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 11:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जवाहर सर्किल और आसपास के क्षेत्रों में कई स्पा सेंटर चल रहे थे जिनके बारे में पुलिस को शक था कि वे स्पा की आड़ में देह व्यापार का खेल चला रहे हैं। पुलिस ने इन स्पा सेंटरों पर रेड की और कई लोगों को गिरफ्तार किया। जयपुर के ईस्ट पुलिस क्षेत्र में पुलिस ने डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम के आदेश पर कई स्पा सेंटरों पर रेड की। इन स्पा सेंटरों में प्रमुख रूप से 'हैलो किट्टी', 'वेलिना', 'जस्ट रिलैक्स', 'वाइट ऑर्किड', 'ऑलिव', 'गंगा थाई', 'डिलाइट' और 'अलंतरा' जैसे नाम शामिल हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन स्पा सेंटरों में कुछ गड़बड़ चल रही है और यह केवल स्पा का धंधा नहीं कर रहे हैं, बल्कि यहां पर अवैध और अनैतिक गतिविधियां भी चल रही हैं।

वहीं, पुलिस की कार्रवाई ने मचाया हड़कंप

पुलिस ने जब इन स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की तो कई स्थानों पर सब कुछ सही पाया गया, लेकिन दो स्पा सेंटरों में पुलिस को अवैध गतिविधियों का पता चला। इन सेंटरों में अनैतिक कामों को अंजाम दिया जा रहा था और यह स्पा सेंटर अपने बंद होने के समय के बाद भी खुले हुए थे। पुलिस ने यहां से पांच युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अवैध गतिविधियों में शामिल लोग हुए गिरफ्तार

इन दोनों स्पा सेंटरों में पकड़ी गई युवतियों और युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट (Prevention of Immoral Trafficking Act) और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किए हैं। गिरफ्तार किए गए युवकों और युवतियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

जयपुर में बढ़ते अवैध कारोबार पर सवाल

जयपुर में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध कारोबार किस हद तक फैल चुका है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि शहर में अवैध गतिविधियों पर काबू पाया जा सके और जनता को सुरक्षित रखा जा सके।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News