ट्रंप की पाकिस्तान यात्रा की खबर निकली अफवाह, ब्रिटेन जाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तानी मीडिया में हाल ही में यह दावा किया जा रहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 17 से 19 सितंबर के बीच पाकिस्तान दौरे पर आएंगे। लेकिन अब इस दावे की सच्चाई सामने आ गई है। ब्रिटेन के शाही परिवार के कार्यक्रम के अनुसार, ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप इन तारीखों में यूनाइटेड किंगडम की यात्रा पर रहेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप को ब्रिटेन के राजा चार्ल्स ने आमंत्रित किया है। बकिंघम पैलेस में उनके स्वागत के लिए तैयारियां भी ज़ोरों पर चल रही हैं। यह ट्रंप की पहली नहीं, बल्कि दूसरी यूके यात्रा होगी। इससे पहले उनके कार्यकाल के दौरान दिवंगत महारानी एलिजाबेथ ने उनका स्वागत किया था।

पाकिस्तानी मीडिया का दावा हुआ गलत साबित

पाकिस्तान के समा टीवी समेत कई चैनलों ने खबर दी थी कि ट्रंप 18 सितंबर को इस्लामाबाद पहुंचेंगे और उसके बाद भारत जाएंगे। हालांकि, जब इस दावे को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी यात्रा की जानकारी से साफ इनकार कर दिया।

ट्रंप के पाकिस्तान आने की अटकलें क्यों लगाई गईं?

कुछ समय पहले अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से मुलाकात की थी, जिसके बाद इस यात्रा की अटकलें तेज हो गई थीं। इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर ट्रंप द्वारा मध्यस्थता की बात भी सामने आई थी, जिसे पाकिस्तान ने खुले दिल से स्वीकार किया था। हालांकि, भारत ने इस पर साफ कहा था कि पाकिस्तान के साथ सीजफायर आपसी बातचीत से हुआ है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं है।

ट्रंप जाते तो बनते दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति

अगर ट्रंप पाकिस्तान जाते, तो वे 2006 में राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के बाद पाकिस्तान की यात्रा करने वाले दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति बन जाते। लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि ट्रंप फिलहाल पाकिस्तान नहीं, बल्कि ब्रिटेन का दौरा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News