न्यूयॉर्क के मेयर बने जोहरान ममदानी ने पहले ही भाषण में लिया जवाहरलाल नेहरू का नाम, कहा- ''पुराने से नए की ओर बढ़ रहे हैं''
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 12:08 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: भारतीय मूल के मुस्लिम उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी मेयर चुनाव में शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ममदानी ने एक कड़े मुकाबले में पूर्व गवर्नर Andrew Cuomo और रिपब्लिकन कर्टिस स्लीवा को हराया है।
जीत के बाद पहला संबोधन
मेयर चुनाव जीतने के बाद ममदानी ने अपने पहले संबोधन में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को याद किया। उन्होंने नेहरू के ऐतिहासिक शब्दों का उल्लेख करते हुए कहा: "मैं जवाहरलाल नेहरू के शब्दों के बारे में सोचता हूं। इतिहास में ऐसा क्षण बहुत कम आता है जब हम पुराने से नए की तरफ कदम बढ़ाते हैं। जब एक युग का अंत होता है और एक राष्ट्र की आत्मा को अभिव्यक्ति मिलती है। आज रात हम पुराने से नए की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।"
<
BREAKING: Zohran quotes Nehru in his victory speech
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) November 5, 2025
"I think of the words of Jawaharlal Nehru. A moment comes but rarely in history when we step out from the old to the new. When an age ends & the soul of a nation finds utterance. Tonight we step out from the old to the new" pic.twitter.com/yIOuur0Y7f
>
ममदानी ने किया शानदार प्रदर्शन
डेमोक्रेट उम्मीदवार ममदानी ने इस महत्वपूर्ण मेयर चुनाव में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 948,202 वोट (50.6 प्रतिशत) हासिल कर जीत दर्ज की। वहीं उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी स्वतंत्र उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो को 776,547 वोट (41.3 प्रतिशत) मिले। न्यूयॉर्क सिटी चुनाव बोर्ड ने बताया कि 1969 के बाद यह पहली बार था जब दो मिलियन (20 लाख) से अधिक वोट डाले गए।
राजनीतिक वंश को उखाड़ फेंका
ममदानी ने अपने भाषण में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो पर निशाना साधा और कहा कि "दोस्तों, हमने एक राजनीतिक वंश को उखाड़ फेंका है।" उन्होंने कहा कि वह कुओमो के व्यक्तिगत जीवन में अच्छे भविष्य की कामना करते हैं, लेकिन अब वे उस राजनीति का पन्ना पलट रहे हैं जो केवल कुछ लोगों को जवाबदेह ठहराती है।
ममदानी ने उन न्यूयॉर्कवासियों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया और वादा किया कि वह हर सुबह इस शहर को कल से बेहतर बनाने के उद्देश्य से जागेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे आपके विश्वास के योग्य साबित करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद।"
