ममदानी की जीत के बाद भारत और अमेरिकी प्रवासी समुदायों में जश्न का माहौल
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:40 PM (IST)
New York: भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने इतिहास रचते हुए न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। 34 वर्षीय ममदानी अब न्यूयॉर्क के सबसे युवा और पहले मुस्लिम मेयर बनने जा रहे हैं। वह 1 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे। ममदानी की इस जीत के बाद भारत और अमेरिकी प्रवासी समुदायों में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर भारतीयों ने उनकी जीत को "नई पहचान और प्रवासी समुदाय के उदय का प्रतीक" बताया। ममदानी ने अपनी विजय रैली में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के ऐतिहासिक भाषण “Tryst with Destiny” का उल्लेख करते हुए कहा“एक ऐसा क्षण आता है, जब हम पुराने से नए की ओर कदम बढ़ाते हैं, जब एक युग समाप्त होता है और जब किसी राष्ट्र की लंबे समय से दबाई गई आत्मा मुखर होती है। आज रात हमने पुराने से नए की ओर कदम बढ़ाया है।”
उनके भाषण के बाद बॉलीवुड फिल्म ‘धूम’ का शीर्ष गीत बजा, और पूरा मंच एक बॉलीवुड-शैली की स्ट्रीट पार्टी में बदल गया। उनके साथ मंच पर उनकी मां, प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक मीरा नायर, पिता मह्मूद ममदानी (कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर) और पत्नी रमा दुवाजी मौजूद थीं। मीरा नायर, जिन्होंने ‘मॉनसून वेडिंग’, ‘द नेमसेक’ और ‘मिसिसिपी मसाला’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, ने बेटे की जीत पर खुशी जताई और इंस्टाग्राम पर फिल्मकार जोया अख्तर की स्टोरी साझा की जिसमें लिखा था, “Zohran, you beauty!”
न्यूयॉर्क में भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने इस जीत को “एक नए युग की शुरुआत” बताया। ‘द कल्चर ट्री’ संस्था की संस्थापक अनु सहगल ने कहा,“जोहरान ममदानी की जीत के साथ हम देख रहे हैं कि इस शहर की पहचान, अपनापन और सत्ता को देखने के नजरिए में बदलाव आ रहा है। नेहरू का जिक्र और बॉलीवुड संगीत ने इस जीत को सांस्कृतिक रूप से भी खास बना दिया।” दक्षिण एशियाई समुदाय के नेता और नासाउ काउंटी के पूर्व उप नियंत्रक दिलीप चौहान ने कहा,“यह जीत प्रवासियों के विश्वास और मेहनत का प्रतीक है। ममदानी ने हर प्रवासी के लिए नई उम्मीद जगाई है।”
सामुदायिक संगठन ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड’ ने कहा कि ममदानी की जीत यह साबित करती है कि अब दक्षिण एशियाई-अमेरिकी अमेरिका के राजनीतिक भविष्य का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। संगठन के अनुसार, इस बार अमेरिका में उनके समर्थित 19 उम्मीदवार जीते हैं, जिनमें वर्जीनिया की पहली दक्षिण एशियाई महिला लेफ्टिनेंट गवर्नर गजाला हाशमी, सिनसिनाटी के मेयर आफताब पुरेवाल, पेंसिल्वेनिया के बक्स काउंटी के जिला अटॉर्नी जो खान, और न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी शामिल हैं। ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड’ के कार्यकारी निदेशक चिंतन पटेल ने कहा,“जिन्होंने जीत हासिल की, वे तो बधाई के पात्र हैं ही, लेकिन जिन्होंने चुनाव लड़ा, वे भी हमारे समुदाय के लिए प्रेरणा हैं।”
