चंडीगढ़ में न्यू ईयर होगा ''हैप्पी'', होंगे कई बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 04:28 PM (IST)

चंडीगढ़ : नए साल में चंडीगढ़ में कई बदलाव होंगे। इसके लिए चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन ने भी तैयारी शुरु कर दी है। कुछ बड़े बदलाव होने हैं तो कुछ प्रशासन के अपने लेवल पर किए जाएंगे। सीएचबी ने सिटिजन चार्टर अप्रूव कर दिया है, प्रॉपर्टी से जुड़े व फाइनेंशियली सभी काम तय समय पर होंगे। प्रशासन में इंटरनल काम जैसे फाइल प्रोसेस इंटरनेट में ही होगा जिसमें कम से कम फाईलें बनाने को लेकर प्रोसेस शुरु किया गया है।


बिना डॉक्यूमेंट्स ऑटो होंगे जब्त :
-चंडीगढ़ में न सिर्फ यहां के बल्कि पंचकुला और मोहाली से भी कई ऑटोरिक्शआ चल रहे हैं।
-1 जनवरी के बाद से बिना डॉक्यूमेंट्स चल रहे किसी भी ऑटोरिक्शआ को चंडीगढ़ आने की परमिशन नहीं होगी।
-ऐसे ऑटोरिक्शा को जब्त किया जाएगा जिसके लिए एसटीए को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

15 साल वाली सभी गाड़ियां बैन :
-हालांकि ये ऑर्डर पहले ही हो चुका था पर इसको अब एक जनवरी से इंप्लीमेंट किया जा रहा है। इसमें दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों के लिए भी यही निर्देश लागू होंगे।

कैशलेस :
-केंद्र ने चंडीगढ़ को पहला सौ फिसदी कैशलेस शहर बनाने का फैसला किया है। इसको लेकर कुछ काम हो चुका है।
-करीब 20 हजार से ज्यादा डेबिट व क्रेडिट कार्ड स्वाइप मशीनों के लिए बैंकों के पास एप्लाई किया गया है जिस पर अगले हफ्ते से मशीनें मिलना शुरु हो जाएगी और सरकारी डिपार्टमेंट्स के साथ साथ ज्यादातर मार्केट्स में भी लोगों को फैसेलिटी मिल सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News