अब विशाखापत्तनम बंदरगाह के रास्ते भी आयात किए जा सकेंगे नये वाहन

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 01:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सरकार ने विशाखापत्तनम बंदरगाह को नये आयातित वाहनों की खेप उतारने की सुविधा देने को अधिकृत बंदरगाहों की सूची में शामिल किया है। विदेशी व्यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा कि विशाखापत्तनम को नये वाहनों की आयातित खेप को संभालने वाले बंदरगाहों की सूची में शामिल किया गया है जिससे इनकी संख्या बढ़कर 16 हो गयी है।

अन्य बंदरगाहों में न्हावा शेवा, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, एन्नोर, कोच्चि, कत्तुपल्ली, कृष्णपत्तनम, मुंबई एयर कार्गो कॉम्पलैक्स, दिल्ली एयर कार्गो, चेन्नई हवाईअड्डा, टेलीगांव पुणे, तुगलकाबाद और फरीदाबाद शामिल है। महानिदेशालय ने एक अन्य अधिसूचना में कहा कि बंगाली चना के लिए निर्यात लाभ योजना 20 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी गयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News