ब्लास्ट केस में आया नया मोड़! दो डॉक्टर हिरासत में, जानें क्या इनसे जुड़े हैं धमाके के सुराग?

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क। हरियाणा के नूह (Nuh) इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने ब्लास्ट केस की चल रही जांच के सिलसिले में दो डॉक्टर्स को हिरासत में लिया है। इन दोनों से पूछताछ जारी है।

जांच में आया नाम, भूमिका पर संशय

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही गहन जांच के दौरान इन दोनों डॉक्टर्स का नाम सामने आया था। दोनों डॉक्टर्स को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इन डॉक्टर्स का किसी ब्लास्ट (विस्फोट) की घटना या विस्फोटक की खरीद में कोई सीधा रोल है या नहीं। हालांकि अभी तक उनकी सीधी संलिप्तता स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन संदिग्ध गतिविधियों या किसी अन्य तार के जुड़ने के कारण उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की हर कड़ी को जोड़कर देखने में जुटी हैं ताकि विस्फोट के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। हिरासत में लिए गए डॉक्टर्स से मिली जानकारी जांच की दिशा को और स्पष्ट कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi