खाटू श्याम मंदिर में अब 7 घंटे नहीं हो सकेंगे दर्शन, इस समय तक बंद रहेंगे कपाट
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में अब भक्तों के लिए एक नई व्यवस्था लागू की गई है। अब से हर शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे, यानी इस दौरान भक्त खाटू श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगे। यह फैसला मंदिर कमेटी ने भीड़ नियंत्रण और कर्मचारियों को आराम देने के लिए लिया है। मंदिर कमेटी का कहना है कि शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ होती है, जिससे व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से मंदिर के कर्मचारियों को भी लंबे समय तक बिना आराम के काम करना पड़ता है। भक्तों की सुविधा और मंदिर के सुचारू संचालन के लिए यह फैसला जरूरी माना गया है।
दर्शन के समय में बदलाव से क्या लाभ होंगे?
-
भक्तों की भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा।
-
मंदिर कर्मचारी आराम कर सकेंगे और अगले दिन बेहतर सेवा दे सकेंगे।
-
दर्शन व्यवस्था ज्यादा व्यवस्थित और शांतिपूर्ण होगी।
परंपरा बनी रहेगी कायम
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर की पुरानी परंपराओं का पालन करते हुए यह नया नियम बनाया गया है। मंदिर के पट शनिवार रात 10 बजे से रविवार सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे, लेकिन इस अवधि के बाहर भक्तों को दर्शन की पूरी सुविधा दी जाएगी। मंदिर प्रबंधन ने सभी श्याम भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस निर्धारित समय में मंदिर दर्शन के लिए न आएं ताकि भीड़ नियंत्रण और कर्मचारियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा सके। भक्तों की सुविधा और मंदिर की शांति के लिए यह नया नियम जल्द ही लागू हो चुका है।
मंदिर दर्शन के पुराने नियम और बदलाव
पहले खाटू श्याम मंदिर में 24 घंटे भक्त दर्शन कर सकते थे, लेकिन शनिवार को भीड़ अधिक होने के कारण इस नई व्यवस्था को लागू किया गया है। इससे भक्तों को दर्शन के लिए और बेहतर इंतजाम मिलेंगे और मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर होगी। मंदिर प्रबंधन ने सभी भक्तों से सहयोग की अपील की है ताकि इस व्यवस्था का पालन हो सके। भक्तों को चाहिए कि वे समय का सम्मान करें और निर्धारित समय के अनुसार ही मंदिर दर्शन करें।