इंडिया में लॉन्च हुई नई Realme 12 5G Series, कीमत सहित जानें खूबियां
punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 06:51 PM (IST)

गैजेट डेस्क: Realme ने भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने नई Realme 12 5G Series पेश की है। इस सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन- Realme 12 5G और Realme 12+ 5G फोन पेश किए हैं।
स्पेसिफिकेशन-
Realme फोन में 120 Hz एमोलेड डिस्प्ले दिया है। वहीं इसे लेदर डिज़ाइन के साथ लाया गया है। प्रोसेसर के तौर पर MediaTek 7050 5G चिपसेट दिया है। इसमें Sony-LYT-600 OIS इनेबल्ड कैमरा मिलेगा। बैटरी के लिए 5000mAh बैटरी और 67W चार्जिग फीचर दिया गया है।
कीमत और कलर ऑप्शन-
Realme 12 5G की कीमत 6GB RAM + 128 स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹16,999 और 8GB RAM + 128 वेरिएंट के लिए ₹17,999 है। यह डिवाइस वुडलैंड ग्रीन और ट्वाइलाइट पर्पल रंग विकल्पों में आता है। दूसरी ओर, Realme 12+ 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹18,999 और 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत ₹22,999 है। यह डिवाइस नेविगेटर बेज और पायनियर ग्रीन रंग विकल्पों में आता है।