8 घंटे में 260 लोगों को कृत्रिम अंग लगाकर बनाया नया गिनीज रिकार्ड

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2019 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग ने गुजरात के भरूच में 260 लोगों को आठ घंटे के अंदर ‘आधुनिक कृत्रिम अंग’ लगाकर सातवां गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाले विभाग ने पहले अन्य श्रेणियों में छह गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाए हैं। यह नया रिकार्ड गुरुवार को बनाया गया।
 

गहलोत ने दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना पर राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में कहा कि विभाग के लिए और हमारे देश के सभी दिव्यांगजन के लिए यह बहुत गौरवपूर्ण क्षण है। दुनिया भर के करीब 600 प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News