आतंकियों के निशाने पर दिल्ली?

punjabkesari.in Monday, May 30, 2016 - 07:27 AM (IST)

नई दिल्ली:  हरियाणा में कुछ दिनों पहले एक रोडवेज बस में हुए ब्लास्ट के अलावा इसी साल पानीपत में 2 खाली ट्रेनों में हुए धमाके एक जैसे पाए गए हैं। जांच एजैंसियों का मानना है कि इन धमाकों में किसी एक ही ग्रुप या शख्स का हाथ है और उसकी प्लाङ्क्षनग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की हो सकती है। इससे पहले इस ग्रुप/शख्स ने ये तीनों धमाके एक ट्रायल रन के तौर पर किए हैं। तीनों धमाकों को आतंकी घटना माना गयाहै।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजैंसियों का यह भी मानना है कि ग्रुप/शख्स का असली टारगेट हरियाणा नहीं है। ‘‘ज्यादा लोगों को निशाना बनाने के लिए वह ग्रुप या शख्स जल्द ही अगला ब्लास्ट दिल्ली में कर सकता है।’’ बता दें कि हरियाणा गवर्नमैंट ने बस में ब्लास्ट की जांच के लिए एस.आई.टी.बनाई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News