दिल्ली में कोरोना के नए केस 1300 के पार, लगातार दूसरे दिन 1 हजार से ज्यादा मामले

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 07:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों ने एक बार फिर से खतरनाक स्पीड पकड़ ली है। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 1,375 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि वायरस से आज किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सूबे में संक्रमण दर 7.01% प्रतिशत दर्ज की गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,622 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई, जिसमें 1,375 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,15,905 हो गई है। कोरोना से अब तक दिल्ली में 26,223 मौतें हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की सख्या बढ़कर 3,643 पहुंच गई है। 

दिल्ली में आज 909 मामलों ने रिकवरी दर्ज की है। इसी के साथ अब तक कुल 18,86,039 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 1,118 नए मामले सामने आए थे, जबकि दो मरीजों की मौत हुई। इससे पहले दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 614 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 7.06 प्रतिशत दर्ज की गई थी। शनिवार को कोरोना के 795 मामले और शुक्रवार को 655 मामले सामने आए थे, इस दौरान संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत से लेकर  3.11 प्रतिशत दर्ज की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News