Air India का बड़ा ऐलान! फरवरी 2026 से शंघाई के लिए फिर शुरु होंगी नॉन-स्टॉप उड़ानें

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय विमानन कंपनी एअर इंडिया ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी फरवरी 2026 से चीन के प्रमुख शहर शंघाई के लिए अपनी नॉन-स्टॉप उड़ानें फिर से शुरू करने जा रही है। इस कदम से भारत और चीन के बीच एयर कनेक्टिविटी में सुधार आएगा, जो लंबे समय से बाधित था।

एअर इंडिया का यह फैसला भारत और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक और यात्रा संबंधी संबंधों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन नॉन-स्टॉप उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों का समय बचेगा और दोनों देशों के बीच आना-जाना काफी आसान हो जाएगा। एअर इंडिया के CEO कैम्पबेल विल्सन ने इस शुरुआत को केवल एक रूट लॉन्च नहीं, बल्कि "दो सबसे प्राचीन सभ्यताओं और आधुनिक आर्थिक शक्तियों के बीच का एक पुल" करार दिया है।

PunjabKesari

सप्ताह में चार बार भरी जाएगी उड़ान

एअर इंडिया की तरफ से जारी बयान के मुताबिक शुरुआती चरण में दिल्ली और शंघाई के बीच हफ्ते में चार फ्लाइट भेजने का प्लान है। इन उड़ानों के लिए बोइंग 787-8 विमान का उपयोग किया जाएगा। विमान में 19 बिजनेस क्लास फ्लैट बेड सीट और 238 इकोनॉमी क्लास सीटें उपलब्ध होंगी।

PunjabKesari

2020 के बाद हो रही है वापसी

आपको बता दें कि 2020 के बाद से भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें बंद कर दी गई थीं। हाल ही में दोनों देशों के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने के बाद, हवाई यात्रा को फिर से शुरू करने पर सहमति बनी है। एअर इंडिया ने सबसे पहले साल 2000 में चीन के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू की थीं।

एअर इंडिया के कार्यकारी निदेशक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस कदम से "विश्व के सबसे महत्वपूर्ण एयर कॉरिडोर में से एक को फिर से जोड़ा जा रहा है," जिससे यात्री, व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में नए अवसर बढ़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News