जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 246 नये मामले ,कुल संक्रमितों की संख्या 8,675

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 11:43 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 246 नये मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8,675 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि गत 24 घंटे में छह और लोगों की कोविड-१९ से मौत होने के साथ जम्मू-कश्मीर में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। उन्होंने बताया कि सभी छह मौतें कश्मीर घाटी में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि कुल 138 मौतों में 14 जम्मू क्षेत्र में और 124 मौतें कश्मीर घाटी में हुई है। उन्होंने बताया कि सामने आए २४६ नये मामलों में 36 जम्मू में और 210 कश्मीर घाटी में सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 3,219 मरीज उपचार करा रहे हैं जबकि 5,318 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को सामने आए नये मामलों में 35 वे लोग हैं जो हाल में देश के दूसरे हिस्सों से जम्मू्-कश्मीर लौटे हैं। अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक 65 मामले मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में आए जबकि 49 नये मामलों के साथ दूसरे स्थान पर कुलगाम रहा। डोडा और किश्तवाड़ दो ऐसे जिले हैं जहां पर गत 24 घंटे में कोई मामला सामने नहीं आया है। अधिकारियों ने बताया कि कुल 8,675 संक्रमितों में 6,866 मरीज कश्मीर के जबकि 1,809 मरीज जम्मू क्षेत्र के हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News