कभी सोचा नहीं था 13 MLA के साथ बना लूंगा सरकारः पार्रिकर

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के सामने बहुमत साबित करके मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने अपनी सरकार बना ली है। भाजपा को विधानसभा चुनाव में 40 में से 13 सीटें मिली थीं लेकिन पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने के दावा किया था। भाजपा ने अन्य दलों के समर्थन के साथ राज्य में सरकार बनाई। वहीं गोवा में पार्रिकर ने सरकार बनाने के बाद कहा कि मैंने कभी भी 13 सीटों के साथ सरकार बनाने की कोशिश नहीं की और न ही सोचा कि कभी ऐसे सरकार बना पाऊंगा।

मनोहर पार्रिकर ने बताया कि एमजीपी और जीएफपी के सहयोग के साथ हमने सरकार बनाई। हालांकि सभी का यही कहना था कि मेरे गोवा वापिस लौटने पर ही समर्थन मिलेगा। भाजपा संसदीय बोर्ड से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही हमने अगला कदम उठाया। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए पार्रिकर ने कहा कि हमारे सहयोगी दल भी जानते थे कि यदि कांग्रेस ने सरकार बनाई तो अगले पांच सालों में राज्य को पूरी तरह से लूट लिया जाएगा इसलिए उन्होंने भाजपा का समर्थन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News