नीदरलैंड के नए प्रधानमंत्री गीर्ट वाइल्डर्स ने हिंदुओं पर दिया बड़ा बयान, कहा- मैं हमेशा उनका...

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 09:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नीदरलैंड के धुर दक्षिणपंथी डच राजनेता गीर्ट वाइल्डर्स ने रविवार को आश्चर्यजनक चुनाव जीत के बाद अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपना पदभार संभालते ही हिंदुओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही रूढ़िवादी-उदारवादी राजनेता ने यह भी आश्वासन दिया कि वह हमेशा उन हिंदुओं का समर्थन करेंगे जिन्हें पाकिस्तान या बांग्लादेश में धमकी दी गई है। विल्डर्स इस्लाम के मुख्य आलोचक हैं और उन पर कई मौकों पर नफरत और भेदभाव भड़काने का आरोप लगाया गया है। 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय राष्ट्र के सभी दोस्तों का धन्यवाद किया और हिन्दुओं के प्रति अपना समर्थन जताया। इस दौरान उन्होंने कहा, "अल-कायदा जैसे इस्लामी आतंकवादियों के आगे कभी न झुकें, वे बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते हैं। पूरे भारतीय राष्ट्र को अब नूपुर शर्मा के पक्ष में एकजुट होना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए। अल-कायदा और तालिबान ने वर्षों पहले मुझे अपनी हिटलिस्ट में डाल दिया था। एक सबक: आतंकवादियों के सामने कभी न झुकें, कभी नहीं।" 

इससे यूरोप की राजनीति पर भी गहरा असर पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि उनकी पार्टी फॉर्म फ्रीडम (PVV) ने चुनाव में 43 सीटें जीतकर सबसे आगे रही है। इससे पहले उनकी पार्टी को महज 17 सीटें मिली थीं। विल्डर्स के बदलते बयानों और समर्थन में दिखाए गए बदलाव के चलते यूरोप में राजनीतिक स्थिति में बदलाव हो सकता है, जिससे देशों के बीच संबंधों में भी परिवर्तन हो सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News