भारतीयों की भावनाएं आहत करने वाले ट्वीट पर इसराईली PM के बेटे ने मांगी माफी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 04:29 PM (IST)

यरुशलम:  इसराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बड़े बेटे ने भारतीयों की भावनाएं आहत करने वाले ट्वीट को लेकर हिंदुओं से माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय 29 वर्षीय येर ने देवी दुर्गा की एक तस्वीर साझा की थी, जिनके चेहरे पर लिआत बेन अरी का चेहरा लगा था। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ के भ्रष्टाचार मामले में अरी अभियोजक हैं। उनके कई हाथों को अभद्र इशारे करते हुए दिखाया गया था।PunjabKesari

 

 

הצייצן הבטלן עשה עכשיו שריפה גם עם ההודים, ומתנצל. pic.twitter.com/tUeuMv5sCc

— Ben Caspit בן כספית (@BenCaspit) July 27, 2020

येर ने ट्वीट किया, ‘‘ मैंने एक व्यंगात्मक पेज से ‘मीम' साझा किया था। मुझे नहीं पता था कि इस तस्वीर का हिंदू आस्था से कोई लेना-देना है। मुझे जैसे ही मेरे भारतीय दोस्तों से इसका पता चला तो मैंने ट्वीट हटा दिया। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।'' येर के माफी मांगने के ‘‘साहसिक कदम'' की कई लोग सराहना कर रहे हैं, तो वहीं कई लोगों ने उनके ‘‘गैर जिम्मेदाराना'' व्यवहार की आलोचना की है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News