Cheapest Liquor: किस देश में मिलती है सबसे सस्ती शराब? भारत या फिर नेपाल! कीमत सिर्फ इतनी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 04:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत और नेपाल दोनों पड़ोसी देशों में शराब का चलन तो है लेकिन कीमतों में काफी अंतर है। अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिर शराब के शौकीनों के लिए कौन सा देश बेहतर है भारत या नेपाल? इसका जवाब जानने के लिए हमें दोनों देशों की कर नीतियों और बाज़ार को समझना होगा।

भारत में गोवा है सबसे सस्ता, बाकी राज्यों में महंगी

भारत में शराब की कीमत राज्यों पर निर्भर करती है। गोवा को भारत में सबसे सस्ती शराब का गढ़ माना जाता है जिसकी वजह वहां का कम एक्साइज टैक्स है। सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह नीति अपनाई है। यही कारण है कि गोवा में मिलने वाली शराब की बोतल चाहे वह बीयर हो या व्हिस्की, दिल्ली, मुंबई या लखनऊ जैसे शहरों से 200 से 300 रुपये तक सस्ती हो सकती है।

PunjabKesari

इसके विपरीत, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में शराब महंगी होती है क्योंकि वहां की सरकारें शराब पर भारी टैक्स लगाती हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में इस तारीख को पैदा होते हैं सबसे ज्यादा बच्चे, कारण जानकर आप भी कहेंगे- 'यही तो है असली वजह!'

नेपाल में क्या है स्थिति?

नेपाल में भी शराब के रेट भारत से अलग हैं। यहां कई स्थानीय ब्रांड्स लोकप्रिय हैं जिनमें Mustang Whisky काफी मशहूर है। रिपोर्ट्स के अनुसार Mustang Whisky की एक बोतल की कीमत लगभग 1,160 नेपाली रुपये (करीब 725 भारतीय रुपये) है। वहीं स्थानीय बीयर की कीमत करीब 160 से 250 नेपाली रुपये तक होती है।

PunjabKesari

गोवा है सबसे सस्ता

अगर भारत और नेपाल के बीच तुलना की जाए तो भारत का गोवा शराब के मामले में नेपाल से सस्ता है। जबकि भारत के अन्य राज्यों की तुलना में नेपाल में शराब कुछ हद तक सस्ती हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News