नेपाल ने 13 एसएसबी जवानों को किया रिहा, सभी इंडियन न्यूज चैनलों पर बैन

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2015 - 04:32 PM (IST)

काठमांडो : भारत नेपाल की सीमा के पास बिहार के किशनगंज जिले में गश्त कर रहे सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 13 जवानों को आज नेपाल ने बंधक बनाने के बाद रिहा कर दिया। एसएसबी सूत्रों के अनुसार नेपाल के सुदूरवर्ती पूर्वी जिले के एक गांव झापा में तस्करों का पीछे करते हुए दो जवान नेपाल की सीमा में घुस गए। दोनों जवानों को तस्करों ने बंधक बनाकर केसना गांव में नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया। उसके बाद एसएसबी के 11 अन्य जवान पहले  गए दोनों जवानों को वापस लाने के लिए गए, तब उन लोगों को भी बंधक बना लिया गया। एसएसबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले को नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के सामने उठाया जिसके बाद सभी को रिहा कर दिया गया।

नेपाल-भारत में बढ़ी तनातनी
नेपाल के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनकारी ‘ज्वाइंट मधेसी फ्रंट’ नए संविधान को लेकर पैदा राजनीतिक गतिरोध को सुलझाने के लिए बातचीत को लेकर गंभीर नहीं हैं। नेपाल और भारत में गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को नेपाल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अफने देश में सभी भारतीय न्यूज चैनलों के बंद कर दिया। इससे पहले शनिवार को खबर आई थी कि नेपाल कॉम्युनिस्ट पार्टी माओवादी ने भारतीय दूतावास में खड़ी एक गाड़ी में आग लगा दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News