कोरोना से निपटने के लिए भारत का साथ चाहता है नेपाल, मांगी 10 लाख वैक्सीन की डोज

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली ने शुक्रवार को भारत के अपने समकक्ष एस जयशंकर से बातचीत की और कोविड-19 रोधी टीके की सुगम आपूर्ति का अनुरोध किया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि ज्ञवाली ने जयशंकर के साथ फोन पर हुई बातचीत के दौरान कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सहयोग पर चर्चा की।

 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए प्रयास तेज करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया । एक बयान में कहा गया कि विदेश मंत्री ज्ञवाली ने कोविड-19 महामारी से निपटने में सहयोग तथा कोविशील्ड टीके की दस लाख खुराक देने के लिए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।’’


ज्ञवाली ने जयशंकर से टीके की आपूर्ति के लिए जरूरी व्यवस्था का अनुरोध किया ताकि ज्यादा जोखिम वाले लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा सके।विदेश मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया कि नेपाल-भारत ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सहयोग जारी रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News