केरल में भारी बारिश की चेतावनी, NDRF की 9 टीमें होंगी तैनात

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 10:17 PM (IST)

तिरुवनंतपुरमः मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि इस हफ्ते केरल में भारी बारिश की संभावना है जिसके बाद अधिकारियों ने कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार यहां एनडीआरएफ की 9 टीमें तैनात की जाएगीं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 14 मई को अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। 

केरल और लक्षद्वीप में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलने का पूर्वनुमान जताया गया है। इस दौरान समंदर भी अशांत रहेगा। मौसम के खराब रहने की वजह से केरल सरकार ने सभी लोगों से केरल आपदा प्रबंधन की ओर से जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।

आईएमडी ने मछुआरों को गहरे समंदर में नहीं जाने और तट पर लौट आने की सलाह दी है। सरकार ने कहा कि कुछ जिलों के लिए पीले और नारंगी रंग के अलर्ट जारी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News