सट्टा बाजार में NDA को बहुमत, INDIA गठबंधन को इतनी सीटों पर मिल सकती है जीत

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 04:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अधिकांश एग्जिट पोल पूर्वानुमानों के अनुरूप, दिल्ली के सट्टेबाजों का मानना ​​है कि सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लोकसभा चुनाव में 340 से अधिक सीटें मिलेंगी, जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' को लगभग 200 सीटें मिल सकती हैं। सटोरियो के नेटवर्क में काम करने वाले एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली में सट्टेबाजों के आकलन के अनुसार, राजग को 341 से 343 सीटें मिल सकती हैं, जबकि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के लिए यह संख्या 198 से 200 के बीच हो सकती है।

सट्टेबाजों का पूर्वानुमान है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने दम पर 310 से 313 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस की सीटें 57 से 59 के बीच हो सकती हैं। सूत्र ने बताया कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से उन्होंने ‘इंडिया' को एक सीट दी है। उसने कहा कि सट्टा बाजार दो सप्ताह पहले खुल गया है और दिल्ली-एनसीआर में अब तक चुनाव परिणामों पर करोड़ों रुपये का दांव लगाया जा चुका है। सूत्र ने बताया कि सटोरिये सिर्फ राष्ट्रीय राजधानी से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि सट्टेबाजी के क्षेत्र में जो व्यक्ति दांव लगाता है उसे बाजी लगाने वाला (पंटर) कहा जाता है जबकि जो दांव तय करता है उसे ‘बुकी' कहा जाता है, जो इस प्रक्रिया में दलाली के माध्यम से कमाई करता है। पुलिस पंटर और बुकी पर करीबी नजर रखती है क्योंकि भारत में सट्टेबाजी अवैध है। सूत्र ने कहा कि सट्टा बाजार में राजग के लिए दरें कम हैं, क्योंकि उसके जीतने की संभावना अधिक है। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया' पर दांव लगाना “जोखिम भरा” है और इसलिए विपक्षी गठबंधन पर दांव की दरें अधिक हैं।

एक अन्य सूत्र ने बताया कि सट्टेबाजों ने राजग की पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर आरामदायक जीत की भविष्यवाणी की है, लेकिन उन्होंने सत्ताधारी गठबंधन के 400 का आंकड़ा पार करने की संभावना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि दुबई स्थित सट्टेबाजों के एक नेटवर्क ने भी चुनावों में राजग को भारी बहुमत मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, कई लोगों ने एक से अधिक दांव लगा रखे हैं, ताकि यदि वे एक दांव पर अपना पैसा हार जाएं तो दूसरे दांव के जरिए कमाई कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News