धन ही नहीं क्राइम भी लेकर आते हैं विदेशी मेहमान!

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 07:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: "अतिथि देवो भवः" द्वारा अपने अतिथियों का सम्मान करने वाले भारत में मेहमान केवल धन ही नहीं लेकर आते क्राइम भी लेकर आते हैं। एनसीआरबी के हालिया डाटा से ये जानकारी सामने आई। गोवा में विदेशियों द्वारा क्राइम में इजाफा हुआ है। 2015 में गोवा से विदेशियों द्वारा अपराध के 69 मामले सामने आए थे जबकि 2016 में ये बढ़कर 80 हो गए। इनमें एक हत्या, तीन बलात्कार, और 21 धोखाधड़ी  का मामला है। विदेशी कानून के तहत धोखाधड़ी के दो मामले, 20 और एनडीपीएस अधिनियम के तहत भी 14 मामले हैं।

PunjabKesari
विदेशी मेहमानों के लिए सबसे असुरक्षित दिल्ली
एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशियों के लिए भारत में दिल्ली सबसे असुरक्षित जगह है। पिछले साल पर्यटकों के खिलाफ हुई आपराधिक घटनाओं में 40 फीसदी राष्ट्रीय राजधानी में हुईं। पिछले साल (वर्ष 2016 में) देशभर में विदेशी नागरिकों के खिलाफ अपराध के कुल 382 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 154 मामले दिल्ली से हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (38) और पुडुचेरी (33) का स्थान है। साल 2015 में दिल्ली में विदेशी नागरिकों के खिलाफ दर्ज किए गए अपराधों की संख्या 147 थी, जो पिछले साल बढ़कर 154 हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News