NCP चीफ शरद पवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, करीब एक घंटे तक हुई चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो इन दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। यह मुलाकात किस मुद्दे पर हुई इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। 

अमेरिकी नौसेना ने भारत को सौंपा  'रोमियो' हेलीकॉप्टर, मिसाइलों से लैस है MH-60आर

सरकारी सूत्रों की मानें तो ये मीटिंग सहकारी समितियों को लेकर थी, लेकिन एक घंटे तक  चली बातचीत के कई  राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं इससे एक दिन पहले शरद पवार ने  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पवार को अपने आवास पर बैठक के लिए बुलाया था।

पत्रकार की मौत से गुस्से में भारत,  अमेरिका बोला- सिद्दीकी का निधन दुनिया के लिए बहुत बड़ी क्षति

यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र आरंभ हो रहा है। सिंह लोकसभा में सदन के उपनेता भी हैं। इस मुलाकात को संसद सत्र से पहले विपक्षी नेताओं को साधने के सरकार के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है। कांग्रेस ने पहले ही संकेत दिया है कि वह इस मुद्दे को संसद सत्र में उठाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News