महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मनसे से गठबंधन कर सकती है राकांपा

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2019 - 08:50 PM (IST)

मुम्बई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को गठबंधन में शामिल करने पर विचार कर रही है। पार्टी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, राकांपा और छोटे दलों के 'महागठबंधन' में शामिल नहीं है।

राकांपा मनसे से गठबंधन करने को लेकर उत्सुक है, लेकिन कांग्रेस इससे दूरी बनाए हुए है क्योंकि उसे डर है कि मनसे के उत्तर भारतीय विरोधी रुख का असर हिन्दी पट्टी के राज्यों में उसकी राजनीति पर पड़ सकता है। राकांपा के एक नेता ने कहा, "कांग्रेस मनसे के उत्तर भारतीय विरोधी रुख के चलते आम चुनाव के दौरान उसके साथ गठबंधन को लेकर चिंतित थी, लेकिन विधानसभा चुनावों में यह चिंता की बात नहीं होनी चाहिए।" उन्होंने कहा कि करीब 30 विधानसभा सीटों पर मनसे का मतदाताओं पर प्रभाव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News