शरद पवार को छोड़ शिंदे सरकार में शामिल हुए अजित पवार, NCP ने जितेंद्र आव्हाड को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 06:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने एकनाथ शिंदे सरकार में अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शामिल होने के बाद रविवार को पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड को महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया। पड़ोसी ठाणे जिले के मुंब्रा-कलवा से विधायक आव्हाड ने कहा कि राकांपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने उन्हें पार्टी का मुख्य सचेतक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है।

आव्हाड, अजित पवार की जगह लेंगे, जो अब तक नेता प्रतिपक्ष थे। राकांपा में टूट के बाद संभावित दलबदल और अयोग्यता संबंधी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आव्हाड ने कहा, “सभी विधायकों को मेरे व्हिप का पालन करना होगा।” राकांपा के कुछ नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच और इनके (इन नेताओं के) पाला बदलने में इसकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर आव्हाड ने कहा, "मुझे इन नेताओं के राज्य सरकार में शामिल होने के फैसले के पीछे कोई अन्य कारण नहीं दिखता।

ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी।” आव्हाड ने कहा, "इन नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि पार्टी ने पिछले 25 वर्षों में उन्हें मंत्री बनाया है। अब, वे अपने नेता (83 वर्षीय शरद पवार) को छोड़ कर जा रहे हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News