LAHDC चुनावों में नैकां और कांग्रेस को बड़ी जीत, हाथ मलती रह गई भाजपा और पीडीपी

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 02:51 PM (IST)

लद्दाख: लद्दाख अटानोमस हिल डेवेन्पमेंट काउंसिल (एलएएचडीसी)चुनावों में कारगिल के लोगों ने एक बार फिर बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। हांलाकि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला पर नैशनल कान्फ्रेंस के हाथ बड़ी जीत लगी है। नैकां अकेली दस सीटें जीतने में कामयाब रही है जबकि कांग्रेस ने भी आठ सीटें जीत ली हैं। ज्यादा सीटें जीतने वाली कांग्रेस दूसरी पार्टी बनी है।


एलएएचडीसी की कुल 26 सीटों पर चुनाव हुये जिसमें सीधे-सीधे दस सीटें नैकां की झोली में जा गिरी हैं। बात करें भारतीय जनता पार्टी की तो पार्टी जहां पूर्ण बहुमत की बात कर रही थी वहीं उसके खाते में मात्र एक सीट गिरी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने पांच सीटें जीती हंै। यह चुनाव 27 अगस्त को हुये थे। काउंसिल की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News