लोग महबूबा से नफरत करते हैं : नैशनल कान्फ्रेंस

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 07:21 PM (IST)

श्रीनगर: नैशनल कान्फ्रैंस ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रधान और पूर्व सीएम महबूबा पर आरोप लगाया कि वह केन्द्र को धमका रही हैं। सोनावरी से एमएलए के मोहम्मद अकबर लोन ने कहा कि वो सलाहउदीन पैदा होने की बात करती हैं पर वह 1987 और आज के दौर के बीच का फर्क भूल गई हैं।


लोन ने कहा कि मैं महबूबा से प्रश्र पूछना चाहता हूं कि क्या पीडीपी इस काबिल है कि वो 1987 को कंपेयर कर सके। उस दौरान लोग नेताओं का सहयोग करते थे पर आज कौन महबूबा को स्पोर्ट कर रहा है। उन्होंने कहा कि वो कैसे कह सकती है कि सलाहउदीन और यासीन मलिक पैदा होंगे। महबूबा ने कश्मीर में अच्छा काम नहीं किया है। उसकी सरकार टूटने पर लोगों ने खुशी मनाई थी।

 


पीडीपी टूटने से फर्क नहीं पड़ता
लोन ने कहा कि अगर पीडीपी टूटती है तो कश्मीर के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे बयान देने से कोई लाभ नहीं है। महबूबा ने लोगों के बीच प्रांतीय बटवारा बढ़ाया है। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में माहौल चुनाव के लायक नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News