जूनाइटेड जिहाद काउंसिल से नैकां नेता की अपील, चुनावों में करें सीजफायर

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 02:04 PM (IST)

 श्रीनगर : सभी आतंकी संगठनों के मिश्रण यूनाइटेड जिहाद काउंसिल से नैशनल कान्फे्रंस ने अपील की है कि वो चुनावों के दौरान बंदूकों को शांत रखे। यह अपील पंपोर से नैकां के इंचार्ज यावर मसूदी ने की है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान यूजेसी गंभीरता से सीजफायर का पालन करे। 


उन्होंने कहा कि चुनाव लोगों को लोकतांत्रिक अधिकार है। यूजेसी को लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुये प्रतिनिधियों की महत्ता को समझना चाहिये। कश्मीर मुद्दे को हल करने में उनकी भूमिका को ध्यान में रखना चाहिये और लोगों को वोट करने के अधिकार से वंचित नहीं रखा जाना चाहिये। यावर ने कहा कि कश्मीर हल में यूजेसी की अहम भूमिका है और रहेगी। उन्होंने कहा कि नैकां हमेशा लोगों का भला चाहती है और कश्मीर मसले का हल उसकी प्राथमिकता है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News